उफनाई कोसी, जलस्तर इस मानसून काल के सर्वाधिक स्तर पर: इसी महीने की 18 तारीख को हुई थी कुसहा त्रासदी

सुपौल । कोसी के जलग्रहण क्षेत्र में गत कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. सोमवार की सुबह 06 बजे 01 लाख 57 हजार 600 क्यूसेक दर्ज किया गया था. जो दिन भर लगातार बढ़ने के क्रम में है. 


हर घंटे कोसी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी. नतीजतन शाम 06 बजे कोसी का जलस्तर अब तक के अपने रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक संध्या 06 बजे वीरपुर बराज से दो लाख 36 हजार 710 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो बढ़ने के क्रम में है. वहीं नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में शाम 06 बजे कोसी का डिस्चार्ज 02 लाख 28 हजार 500 क्यूसेक दर्ज किया गया है. जबकि अभी रात दस बजे डिस्चार्ज 2 लाख 53 हजार 510 दर्ज किया गया जो बढ़ने के क्रम में था.

सोमवार को कोसी के जलस्तर में हुई वृद्धि इस मानसून काल के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया है. जिसके कारण तटबंध के भीतर बसे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सैकड़ों लोग गांव छोड़ कर सुरक्षित ठिकानों की ओर निकल रहे हैं. वहीं बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी परेशानी खाद्यान्न, पेयजल, पशुचारा एवं नाव की है. प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में नाव नहीं उपलब्ध हो जाने के कारण पीड़ितों को आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं आपदा काल में सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचने की भी चिंता सता रही है. 

सदर प्रखंड का बलवा, घूरन, रामदत्त पट्टी, बसबिट्टी, तेलवा एवं गोपालपुर सिरे गाँव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गाँव में तीन से चार फीट कोसी नदी का पानी फैलने से गाँव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जबकि मरौना प्रखंड के खुकनाहा महादलित टोला कटाव की चपेट में है. जहां शुद्ध पेय जल एवं भोजन की समस्या महादलित परिवारों के बीच बनी हुई है. महादलित परिवारों को वहां से अबतक सुरक्षित स्थानों पर नहीं ले जाया सका है. प्रशासनिक दावों के अनुसार शीघ्र ही पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उचित सुविधा मुहैया करा दी जायेगी. 
(नि. सं.)
उफनाई कोसी, जलस्तर इस मानसून काल के सर्वाधिक स्तर पर: इसी महीने की 18 तारीख को हुई थी कुसहा त्रासदी उफनाई कोसी, जलस्तर इस मानसून काल के सर्वाधिक स्तर पर: इसी महीने की 18 तारीख को हुई थी कुसहा त्रासदी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.