प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ में ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई. मधेपुरा के घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो जागरूकता रैली का शुभारंभ डॉक्टर अकरम ने बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर किया. और स्वास्थ्य केंद्र से ही निकाली गई रैली.
स्वास्थ्य केंद्र से निकली हुई रैली, प्रखंड के सभी गली, थाना चौक घैलाढ़, हरिजन टोला होते हुए पूरे घैलाढ़ बाजार भ्रमण करते हुए लोगों को पल्स पोलियो के प्रति जागरुक करने का काम किया.
इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय ने कहा कि प्रखंड का एक भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रह जाए, इसके लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही नियमित टीकाकरण में ग्रामीण चिकित्सक यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बच्चे एवं गर्भवती माता को स-समय सभी टीके लगाए जा सके.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 05 अगस्त से 09 अगस्त तक संचालित किया जाएगा और बच्चों के टीकाकरण के लिए समुचित व्यवस्था कर दी गई है. वहीं मौके पर ANM पांडव कुमारी एवं सभी ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे.
ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा निकाली गई पोलियो जागरूकता रैली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2018
Rating:


No comments: