शौचालय के टैंक में दूधारू भैंस गिरी, मुश्किल में पशुपालक

मधेपुरा के शंकरपुर बाजार स्थित कचहरी के समीप रविवार को पन्द्रह फीट नीचे शौचालय के टैंक में एक दूधारू भैंस गिर गई.


कई घंटों से भैंस उस टैंक में ही फंसी है, बदबूदार होने के कारण लोगों को भैंस निकालने में परेशानी हो रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पशु पालक तेज नारायण यादव अपनी भैंस कचहरी परिसर में चरा रहा था. इसी क्रम में भैंस चरते-चरते शौचालय के टैंक में गिर गई. तकरीबन तीन घटों से भैंस को निकालने में ग्रामीण एवं पशुपालक परेशान हैं, लेकिन भैंस बाहर नहीं निकल पा रही है. टैंक से इतनी बदबू निकल रही है कि वहां पर एक पल के लिए भी रुकना मुश्किल लग रहा है. पशु पालक चितिंत हैं उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करे क्या न करें. इस बात की जानकारी सीओ अमित कुमार को भी दे दिया गया है.
शौचालय के टैंक में दूधारू भैंस गिरी, मुश्किल में पशुपालक  शौचालय के टैंक में दूधारू भैंस गिरी, मुश्किल में पशुपालक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.