
क्लास के मुख्य वक्ता संदीप शांडिल्य ने बतलाया कि आने वाले समय में बहुत बड़े पैमाने पर तकनीकी सहायक की वेकेंसी निकलने वाली है, जिसमें वर्ड, पॉवर पॉइंट और एक्सेल सहित टाइपिंग और हार्डवेयर जानकारों को नियुक्त किया जायेगा. इसी क्रम में युवाओं के लिए समिधा ग्रुप मे दो दिवसीय बेसिक आई०टी० क्लास-सह-मोटिवेशनल क्लास को आयोजित किया गया. लगातार 7 घंटे चलने वाले इस क्लास मे छात्रों को बेसिक आई.टी. के अन्तर्गत बाइनरी सिस्टम, नंबर रूपांतरण, इनपुट आउटपुट प्रणाली, ब्लाक डायग्राम, विंडोज इन्विरोंमेंट ऑपरेटिंग सिस्टम सहित बेसिक नेटवर्किंग आदि की जानकारी प्रदान की गयी. इसके साथ दूसरे दिन में मदर बोर्ड पासवर्ड, सीमोस सेटअप, विंडोज इंस्टालेशन, हार्डडिस्क पार्टीशन, माइक्रो सॉफ्ट ऑफिस इंस्टालेशन, वायरस और एंटी वायरस, लेन केबल पंचिंग की जानकारी प्रदान की गयी.
छात्रों को नियम, अनुसाशन, क्लास 1 से 10 तक के सभी विषय पर पकड़, हिंदी,अंग्रेजी राइटिंग स्किल आदि की भी जानकारी के साथ-साथ आगामी हिंदी दिवस में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा हिंदी दिवस मौके पर लेखनी के लिए हिस्सा लेने की अपील की गयी. वर्ग के अंत मे युवाओं को सोशल मीडिया के अच्छे बुरे प्रभावों की जानकारी तथा गूगल के इस्तेमाल से चित्र आधारित सर्च और कंटेंट सर्च के मदद से फ़ेक समाचार की सच्चाई पता करने की भी जानकारी प्रदान की गयी.
कुशल युवा कार्यक्रम कर रहे 18 छात्रों को आई.टी और अंग्रेजी के क्विज़ मे सफल होने के लिए अंशु कुमार, आकांक्षा ठाकुर, विकास कुमार, निखिल कुमार, श्रृष्टि सरगम, पल्लवी, प्रिया प्रीतम, सीमा सिंह, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, माधवी कुमारी, निकिता कुमारी, रिमझिम, विवेक कुमार, शुभांगी, धीरज को पुरुस्कार प्रदान किया गया.
मौके पर प्रशिक्षक मनीष कुमार, सोनू कुमार यादव, अंकिता कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुन्नी कुमारी, मो. अजहरुद्दीन, संतोष कुमार, सौरभ कुमार सहित 240 छात्रों ने हिस्सा लिया. (नि. सं.)
दो सौ चालीस छात्रों को दिया गया निःशुल्क हार्डवेयर प्रशिक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2018
Rating:

No comments: