मधेपुरा के सिंहेश्वर प्रखंड के लालपुर सरोपट्टी पंचायत अंतर्गत पुल के पास से दो व्यक्तियों को शराब के साथ सिंहेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम लगभग 08 बजे ए.एस.आई. रामाशंकर मिश्र के द्वारा लालपुर में वाहन की जांच की जा रही थी. इसी दौरान दो व्यक्ति अपने हाथ में प्लास्टिक का झोला लेकर आ रहे थे. पुलिस द्वारा वाहन जांच करते देख दोनों भागने लगे. जिसे भागते देख पुलिस ने चौकीदार नाजो के साथ उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गयी तो एक शंकरपुर थाना क्षेत्र के निशिहरपुर निवासी पवन सरदार के पास से झोला मे 15 प्लास्टिक के पैकेट में बंद देशी शराब मिली. जबकि दूसरा अविनाश कुमार के पास से 17 पैकेट देशी शराब बरामद किया गया.
इस बावत थानाध्यक्ष बीडी पंडित ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है.
शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 05, 2018
Rating:
No comments: