बोलबम का नारा लगाने से रोकना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार

मधेपुरा के बिहारीगंज में बोलबम का नारा लगाने पर उसे एक समुदाय द्वारा रोके जाने के बावत वायरल वीडियो पर अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव तथा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने त्वरित कारवाई करते हुए मो.अनवर को गिरफ्तार कर लिया।


ज्ञात हो कि आज सुबह बाबा वरूणेश्वर धाम से सोमवारी का जल चढ़ा कर बिहारीगंज व उदाकिशुनगंज के श्रद्धालु वापस आ रहे थे. इसी बीच हथिऔंधा के फुटानी चौक पर कथित व्यक्ति द्वारा बोलबम का नारा लगाने से रोका गया। इसके बाद विवाद बढ़ा और इसका वीडियो वायरल हुआ । 

पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई कर विवादित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मामला स्वतः शांत हो गया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बोलबम का नारा लगाने से रोकना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार बोलबम का नारा लगाने से रोकना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.