SUNDAY SPECIAL: मिनाक्षी- फाईन आर्ट में इस दक्ष और प्रतिभाशाली कलाकार की रचनात्मकता लोगों को करती है हतप्रभ




मिनाक्षी की शिक्षा-दीक्षा सहरसा से ही हुई. ये गणित से स्नातक और ललितकला में ‘विशारद’ हैं. जिलास्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में ये अबतक दो बार सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं.



कोसी की रचनात्मकता पूरे भारत में सर चढ़ कर बोल रही है और देखा जाय तो इसके पीछे मिनाक्षी समेत कई अन्य बेटियाँ इलाके की शान बनकर हमें गर्व करने का मौका दे रही है, जो बेहद सुखद अहसास है.
SUNDAY SPECIAL: मिनाक्षी- फाईन आर्ट में इस दक्ष और प्रतिभाशाली कलाकार की रचनात्मकता लोगों को करती है हतप्रभ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 29, 2018
Rating:

No comments: