बोल बम के नारे लगाते निकला कांवरियों का जत्था

मधेपुरा के घैलाढ़ में सावन के महीने में बम भोले शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए प्रखंड के कोने-कोने से काँवरिया का जत्था निकल पड़ा है.


वहीं प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा प्रमाण पुर पंचायत के कारू स्थान से शिव सम्राट डाक बम सेवा समिति, रविवार को प्रथम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए मुंगेर घाट रवाना हुए.

वहीं शिव सम्राट डाक बम सेवा समिति की संयुक्त रूप से अध्यक्षता कर रहे सुलोचना देवी, वार्ड सदस्या दीपक प्रकाश रंजन, भूपेंद्र यादव, जगदीश यादव, अरविंद यादव, उमेश यादव, बलराम ठाकुर और पूर्व सरपंच आदि ने बताया कि सोमवार को मुंगेर घाट से डाक कांवर लेकर कारू स्थान प्रमाण पुर में प्रथम सोमवार को जल चढ़ाएंगे.

वहीं मौके पर सुमन कुमार, विकास कुमार, अखिलेश कुमार आदि सभी काँवरिया मौजूद थे.
बोल बम के नारे लगाते निकला कांवरियों का जत्था बोल बम के नारे लगाते निकला कांवरियों का जत्था Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.