
मौके पर उपस्थित
शिक्षकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया । बीईओ डा.यदुवंश यादव ने कहा प्राथमिक
शिक्षक संघ के प्रदेश शिक्षा के प्रति ऐसा लगाव हमने बहुत ही कम शिक्षकों में देखा
है । इनके सेवानिवृत के बाद बहुत दिनो तक इनके कमी को नही भरा जा सकेगा । अध्यक्ष प्रदीप
कुमार पप्पू ने कहा इनका कार्यकाल सराहनीय रहा है । इनके अच्छे कार्यो का अनुसरण सभी
शिक्षकों को करना चाहिए और विधालय का माहौल और अधिक शैक्षणिक बनाने पर ध्यान देना
चाहिए ।
‘शिक्षा में
बदलाव की कहानी इनके आने के बाद ही शुरू हुई’
राजद के जिला
उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने कहा शिक्षा में बदलाव की कहानी इनके आने के बाद ही
शुरू हुई । मौके पर संघ के सचिव लालबहादुर यादव, पूर्व उप प्रमुख राजेश कुमार झा,
शिक्षा समिति के
अध्यक्ष परवीन ठाकुर, सचिव
रूबी देवी, दिलीप यादव, दिनेश कुमार
दिनकर, ज्वाला कुमार, बद्री प्रसाद,
गणेश शंकर विद्यार्थी, पंकज घोष, विक्रम कुमार, वासुदेव चौधरी, जय
कृष्णा राम, राजेश कुमार सिंह, विशुनदेव
राम, मनोज कुमार, निशांत कुमार ठाकुर,
नीलम कुमारी, सविता कुमारी, माधुरी मिलन सुशीला कुमारी रागिनी कुमारी, अजय अनल,
रेखा कुमारी, अर्जुन मंडल मौजूद थे ।

(डॉ. आई. सी. भगत)
सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र पासवान को शिक्षकों ने दी नम आँखों से दी विदाई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 03, 2018
Rating:

No comments: