मधेपुरा
के एसपी
संजय कुमार के अचानक थाना में
दस्तक देने से पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा है और एसपी
की इस कार्रवाई से सभी थाना एलर्ट हो गए हैं ।
सभी थानाध्यक्षों को
आशंका
है कि कब, कहां
और किस रूप में साहब आ
धमकेंगे, अब कोई नहीं जानता ।
बिना किसी खबर के
सादे लिबास में थाना पहुंचे
हुआ यूं कि मंगलवार की शाम अचानक सदर थाना मे एक बिना पुलिस लिखी, बिना लाल, पीली या ब्लू बत्ती की गाड़ी पर सवार सादे लिबास में एसपी आ धमके । लिबास भी ऐसा कि कोई नही समझ पाया कि वे एसपी होंगे और थाना के किसी पदाधिकारी को भनक तक नहीं लगी । गाड़ी से उतरते उन्होंने सीधे मुंशी के कमरे में दस्तक दिया उस समय मुंशी जप्त बाइक की जुर्माना का चालान काटने मे व्यस्त थे. अचानक मुंशी की नजर सादे लिबास में एसपी पर पड़ी. देखते ही मुंशी कुर्सी से खड़े हुए लेकिन एसपीउन्हें काम करने का इशारा करते थानाध्यक्ष के दफ्तर की ओर बढ़ गये फिर कुछ देर वैसे के बाद मुंशी को चलान काटने वाला बुक मंगाकर जांच की ।
मजेदार बात यह है कुछ पुलिस वाले बताते हैं कि उन्होंने एसपी साहब को नहीं देखा । एसपी के थाना पहुंचने की जानकारी मानो आग की तरह
फैल गई और देखते
देखते थाना मे तैनात पुलिस पदाधिकारी थाना दौड़ पड़े ।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष से एसपी ने कई मामले की जानकारी ली फिर कूच कर गये ।
अचानक पहुँचने से हड़कंप
अचानक एसपी के थाना में दस्तक देने की खबर ने जिले के पुलिस में हड़कंप मचा दी है, थानाध्यक्ष को आशंका है कि साहब किस रूप में और कब दस्तक देंगे, अब कहना मुश्किल है. फिलहाल सभी थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी एलर्ट दिख रहे है ।
एसपी के इस कदम को आम लोग ने सराहना की
साथ ही एसपी को लगातार थाना मे औचक निरीक्षण कर सोई पुलिस को जगाने की मांग
की है।
(रिपोर्ट: पियूष राज)
सादे लिबास में बिना बत्ती की गाड़ी से अचानक थाना पहुँचे एसपी, मचा हड़कंप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 17, 2018
Rating:

No comments: