मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के मौरा
झरकाहा पंचायत के चौराहा वार्ड
नं.
9
में श्री श्री 108 श्री रामचरित मानस
परमारथ के नौवें वार्षिक महा अधिवेशन का
शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हो गया।
नौ दिनों तक चलेगा महाधिवेशन
यह
महाधिवेशन नौ दिन तक चलेगा। महंत
राधेश्याम दास जी महाराज के अगुआई में 1101 कुंवारी पीत वस्त्रधारी कन्याओ ने
अपने अपने माथे पर कलश रखकर शोभा यात्रा में भाग लिया। कलश यात्रा यज्ञस्थल से
शुरु होकर चौराहा बस्ती,
कोरियानी, कवियाही, मौरा रामनगर, बघला,
बरारही, इकराहा, तितुआहा, झरकाहा, मौरा
भारती होते हुए करीब सात किलोमीटर दूरी परिभ्रमण कर चिलौनी नदी के मूर्ति भसान घाट पर जल भरा। पुनः कलश लेकर वापस यज्ञ
स्थल पर गया जहाँ
पर यज्ञशाला में कलश सजाकर पंक्ति बद्ध होकर पूजा अर्चना किया। कलश यात्रा में बैंड पार्टी की भी व्यवस्था थी.

इस
बावत
कमिटी अध्यक्ष कुन्दन कुमार गुड्डू, सदस्य
शशि भूषण यादव, मुन्ना मेहता, संजय आदि ने बताया कि
यूपी के सुभाष दास जी महाराज एवं सहरसा के रेवती रमण सिंह के द्वारा प्रवचन किया
जाएगा। वही दर्शक श्रद्धालु
के लिए रात्रि में ललित यादव मधुबनी के मंडली द्वारा भव्य रामलीला प्रस्तुति किया
जाएगा।
यज्ञ
के सफल सञ्चालन में बालदेव
यादव,
लालो,
अशोक,
इन्द्रनाथ मेहता, जगदीश यादव, अनमोल सहित सभी ग्रामीण का योगदान दिखा।
कलश यात्रा के साथ श्री रामचरित मानस परमारथ के नौवें वार्षिक महाअधिवेशन का शुभारंभ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2018
Rating:

No comments: