बिहार क्रिकेट संघ,पटना द्वारा आयेजित होने वाले रणधीर वर्मा अंडर-19
क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला क्रिकेट संघ, मधेपुरा द्वारा जिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है।
सहरसा में आयोजित होगी रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता
जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि
घोषित टीम 15-05-2018 से सहरसा में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी जहाँ मधेपुरा का पहला
मुकाबला 17
मई को सहरसा से दूसरा मुकाबला 18
मई को बेगूसराय से और आखरी मुकाबला 20
मई को सुपौल से होना है।
15 सदस्यीय टीम हैं इस तरह
जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने टीम को जीत की शुभकामनाऐं देते
हुए बताया कि टीम 17
मई को सहरसा रवाना होगी। चयनकर्ता राजेश मुखिया और अमित
"बिट्टू" ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जो इस प्रकार है:- गौरव राज (कप्तान,
विकेटकीपर), रोशन आनंद, अनिकेत कुमार, एहशान अंसारी, मधुकर मोनू, मो.आफताब, अमित कुमार, अनंत मिश्रा, अश्मित राज, अर्पित वर्मा, रवि रंजन, सोनू कुमार, फरहान खान, अमरदीप कुमार और परुषोत्तम राज । टीम मैनेजर अमित आनंद को
नियुक्त किया गया है।
रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा जिला क्रिकेट टीम घोषित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 14, 2018
Rating:

No comments: