15 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी जांच घर, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी काउंसिल की मांग

बिहारीगंज, मधेपुरा।  आल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी  एसोसिएशन (एआईएलएलटीए) के बिहार यूनिट के आह्वान पर पर्यवेक्षक बरुन कुमार (उदाकिशुनगंज) की उपस्थिति में आस्था डायग्नोस्टिक सेन्टर, बिहारीगंज में सांगठनिक चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। 


जिसमें अध्यक्ष पद पर पंकज कुमार, उपाध्यक्ष के रूप में अरविंद कुमार, सचिव प्रदीप कुमार विश्वास, उपसचिव निर्मल कुमार एवम रविशंकर कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार भगत उर्फ गोल्डेन एवं सहकोषाध्यक्ष  रूप में  राकेश कुमार का चयन  किया गया। 

इस मौके पर नवचयनित अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल रविवार के दिन  बिहारीगंज के सभी पैथोलॉजी (जांच-घर) बंद रहेगा और सभी संगठन के लोग अपनी आवाज को बुलंद करने  मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी काउंसिल गठन की मांग हेतु पटना के एनएमसीएच सभागार में उपस्थित होंगे।

इस मौके पर बैठक में बिहारीगंज एवम उदाकिशुनगंज के सभी लैब टेक्नीशियन शामिल हुए। मौके पर राजकुमार झा अमित कुमार ठाकुर,चंदन कुमार, हरेराम सिंह, मनोज कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद थे।
15 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी जांच घर, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी काउंसिल की मांग 15 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी जांच घर, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी काउंसिल की मांग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 12, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.