केपीएल: दूसरे दिन मधेपुरा टाईटन की विराट जीत: जेपी वारियर्स की शर्मनाक हार

मधेपुरा में राधा संगम ट्रस्ट की ओर से आयोजित कोसी प्रीमियर लीग (केपीएल सीजन टू) के दूसरे दिन टीपी काॅलेज ग्राउंड पर मधेपुरा टाईटन ने किरण पब्लिक स्कूल की टीम जेपी वारियर्स को बिना कोई विकेट खोए मात्र 11 गेंद में ही हरा दिया ।


खेल के प्रारंभ में जेपी वारियर्स ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जेपी वारियर्स निर्धारित 15 ओवर में मात्र 51 रन ही बना सकी। जिसमें सर्वाधिक रन मनू ने 41 बाॅल पर 26 रन बनाकर अपने टीम की लाज बचाई। बाद में आसान लक्ष्य के पीछा करने पहुंची मधेपुरा टाईटन की टीम ने इतिहास रचते हुए मात्र 11 बाॅल में ही लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत दर्ज की। मधेपुरा टाईटन के प्रतिभावान खिलाड़ी सुग्गू ने मात्र आठ बाॅल पर शानदार 41 रन बनाया तथा तीन ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिये। दूसरी ओर इसी टीम के प्रशांत ने चार बाॅल पर शानदार 13 रन बनाए एवं टीम मालिक राजीव गुड्डू ने तीन ओवर में पाॅच रन देकर एक विकेट हासिल किया। खेल समाप्ति के बाद आयोजन समिति की तरफ से मधेपुरा टाइटन के सुग्गू को मैन आॅफ द मैच का खिताब मिला।

बारिश के कारण पहले मैच को रद्द कर दिया गया जिसे बुधवार की रात्रि नौ बजे से खेला जाएगा। मैच का उद्घाटन एवं खिलाड़ियों से परिचय केपीएल सचिव डाॅ. आरके पप्पू एवं डाॅ. संजय ने किया। अंपायर के रूप में चंदन स्टार, गौरव कुमार, अखिलेश कुमार एवं सुनील कुमार मौजूद रहे। बुधवार को सिंहेश्वर एवं सिहौल-सुपौल तथा महुआ बाजार-सहरसा एवं एमएसडी मधेपुरा के बीच मुकाबला होगा। 

टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्य रूप से केपीएल आयुक्त अमन प्रकाश, जेपी वारियर्स के टीम मैनेजर चन्द्रशेखर पांडेय, सेलटैक्स एवं इनकमटैक्स अधिवक्ता नीरज सिंह, रमेश कुमार चौधरी, एलआईसी के डीओ नीरज कुमार, ट्रस्टी रिंकी यदुवंशी, केपीएल उपाध्यक्ष अंशुजी, प्रवक्ता सौरव कुमार, संयोजक अमन कुमार अब्बू, कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार, ई. बिट्टू सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। 
(नि.सं.)
केपीएल: दूसरे दिन मधेपुरा टाईटन की विराट जीत: जेपी वारियर्स की शर्मनाक हार केपीएल: दूसरे दिन मधेपुरा टाईटन की विराट जीत: जेपी वारियर्स की शर्मनाक हार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 12, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.