मधेपुरा में मॉडर्न देल्ही इन्फोटेक कम्प्यूटर संस्था का हुआ उद्घाटन

मधेपुरा जिला मुख्यालय के स्टेट बैंक रोड में प्रधी यादव अस्पताल के निकट मॉडर्न देल्ही इन्फोटेक का भव्य उद्घाटन किया गया


सोमवार को इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, सांसद प्रतिनिधि राम कुमार यादव, जन अधिकार युवा परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, युवा जिला अध्यक्ष सह मुखिया अनिल अनल, प्रखंड अध्यक्ष प्रेमसागर उर्फ़ खुशखुश, दिलीप सम्राट, नितीश कुमार, मनोज कुमार तथा मदन दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया.

कोचिंग के निदेशक अनमोल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरम्भ से ही हमारे यहाँ तीन बैच की शुरुआत की जा रही है और छात्र एवम छात्राओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा | उन्हें बताया कि हमारे यहाँ ADIT, CTTC, ADCA, GST, TALLY, DCA, DTP, TYPING HINDI & ENGLISH ….आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा |

मौके पर उपस्थित अतिथियों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी | इस अवसर पर इन्फोटेक के संस्थापक डी सोनू सरकार तथा मो० ईशा एवम् दौलत कुमार, विवेक कुमार, कौशल, गुड्डू, सूरज, राहुल, अनुज, अमित आदि दर्जनों छात्र मौजूद थे| मंच संचालन रोहन तमंग ने किया |

मधेपुरा में मॉडर्न देल्ही इन्फोटेक कम्प्यूटर संस्था का हुआ उद्घाटन मधेपुरा में मॉडर्न देल्ही इन्फोटेक कम्प्यूटर संस्था का हुआ उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 04, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.