मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के मौरा झरकाहा
पंचायत के वार्ड नंबर 11
को ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) घोषित किया गया ।
रविवार को एक समारोह आयोजित कर इस वार्ड को जहाँ ओडीएफ घोषित
किया गया वहीं अन्य वार्ड के
लोगों को भी अपने अपने घरों
मैं शौचालय निर्माण कार्य
करने को कहा गया, ताकि
जल्द से जल्द पूरी पंचायत ओडीएफ घोषित हो सके।
स्वच्छता
अभियान के ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रमोद
कुमार ने सरकार के इस योजना के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणों
को भी जागरूक करने को कहा । उन्होंने कहा कि खुले मैं शौच करने से कई तरह की
बीमारियों फैलती है,
जिससे आये दिन लोग लाईलाज
जैसे रोग के शिकार होते हैं ।
ब्लॉक कॉर्डिनेटर
प्रमोद कुमार ने ओडीएफ की घोषणा करते हुए उपसरपंच मनीष देवी को 152 शौचालय का प्रमाण पत्र
प्रदान किये।
मौके
पर उपसरपंच प्रतिनिधि लालकुण यादव,
वार्ड सदस्य दिलीप कुमार
दिवाकर,
विशेषज्ञ उत्प्रेरक राजेश कुमार,
अमरदीप कुमार,
बिरेंद्र यादव, सुरेश यादव, कुलदीप यादव, सुकुन देव यादव, ध्रुव नारायण यादव, शंम्भू
यादव,
सहदेव यादव,
सुनील यादव, अरूण यादव, बालकृष्ण शर्मा, बिशो राय, बासो यादव, जगदीश यादव, भूपेन्द्र यादव, शशि सहित पंचायत
के कई गणमान्य लोग उपस्थित
थे।
मधेपुरा: शंकरपुर प्रखंड का एक और पंचायत हुआ ओडीएफ घोषित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2018
Rating:
