मुखिया और मुखिया पुत्र के साथ मारपीट के आरोपी वार्ड सदस्य सहित चार अभियुक्त
को मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार 21 फरवरी को कमरगामा में सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत गली नाली
योजना के तहत वार्ड नंबर 7 में नाली निर्माण किया जा रहा था
। जिसमें मुखिया राम प्रसाद शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर गली नाली योजना के
घटिया निर्माण पर सवाल उठाया और सुधार की बात कही । इसी दौरान वार्ड सदस्य रामदेव
राजभर के साथ बहस शुरू हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया । आरोप के
मुताबिक़ वार्ड सदस्य उसके भाई उमेश मंडल और उसका पुत्र
जो सचिव विजय कुमार और अजय कुमार ने मारपीट के साथ अनुसूचित जाति सूचक गाली दिया
था । जिसमें सिंहेश्वर थाना में मुखिया राम प्रसाद शर्मा ने आवेदन दे कर प्राथमिकी
दर्ज करायी थी ।
बीती रात सिंहेशवर थाना ने कांड संख्या 46 /18 में मारपीट एवं एस.सी/ एस.टी एक्ट में
वार्ड सदस्य सहित चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया ।
मुखिया के आरोप पर वार्ड सदस्य समेत चार एस.सी/ एस.टी एक्ट में हुए गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2018
Rating:
