मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर प्रखंड व पंचायत के रामपट्टी में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी
।
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर पंचायत अंतर्गत रामपट्टी वार्ड नंबर 8 निवासी उमा नाथ सिंह का 35
वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह की घर पर कपड़ा प्रेस करने के दौरान करंट
लगने से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सीएससी सिंहेश्वर लाया
गया ।
लेकिन तब तक
बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सक डा. सदफ हयात ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत से
रामपटटी में गम का माहौल उत्पन्न हो गया है । लोगों ने विद्युत् स्पर्शाघात के
कारण गांव के उमा सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह की मौत की खबर सुनी तो उसके घर की ओर चल पड़े ।
मौत के सदमे में परिजन इस बात को मानने को तैयार ही नही थे कि मुन्ना की मौत हो
गयी है ।
कपड़ा प्रेस करने के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 11, 2018
Rating:
