रविवार कॊ नव वर्ष
विक्रमी सम्वत 2075 चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर रेलवे कालोनी दुर्गा मैदान में
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ द्वारा समागम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एक दूसरे
कॊ नव वर्ष की बधाइयां देते हुए इसकी महता
बताई गई ।
पहले बौद्धिक कार्यक्रम में जिला विचार प्रमुख तरुण जी ने भारत
में रहने वाले हरेक राष्ट्रवादी कॊ विदेशी नव वर्ष के बदले चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष
मनाने का आह्वान किया । उन्होंने बड़े ही तार्किक रुप से बताया कि हरेक हिंदू अपने
यहाँ शादी से लेकर अन्य शुभ आयोजनों में हिन्दी तिथि के अनुसार दिन निकलवाते हैं, फ़िर हिंदुस्तानी नव वर्ष क्यों नही मनाते हैं । उन्होंने
कहा कि अंग्रेजों ने अपने शासन काल में हम भारतीयों पर अपना नव वर्ष थोप दिया जिसे
हमलोग आज भी ढो रहे हैं । सच्चा राष्ट्रवादी तभी हो सकते हैं जब इन थोपे गये
मिथकों कॊ हम उखाड़ कर फेंक देंगे । हमें अपनी धर्म और संस्कृति के अनुसार परम्परा
कॊ निभाना चाहिये ।
बौद्धिक कार्यक्रम के बाद पथ संचलन में रेलवे दुर्गा स्थान
से मुख्य मार्ग होते हुए विश्वविद्यालय के निकट स्थित मोहन शकुन्तला उच्च विद्यालय
तक स्वंय सेवकों का जत्था निकला और राह में लोग पुष्प वर्षा कर अभिनंदन करते रहे ।
पथ संचलन में नगर कार्यवाह ललनजी, विस्तारक आलोक जी, नगर बौद्धिक प्रमुख अखिलेश भूषण एवं श्याम जी, व्यवस्था प्रमुख रंजन जी, अरविन्द अकेला, दीपक यादव, वनवासी कल्याण आश्रम के गुलज़ार कुमार बंटी, वंशमणि आजाद, विक्की विनायक, रवि सिंह, गणेश जी, जीवानन्द जी तथा भाजपा नेता अनिल कुमार,
यादव, स्वदेश कुमार, दिलीप सिंह, अँकेश गोप, राहुल कुमार यादव, बजरंग दल के संजू जी एवम अतुल प्रकाश, रंजन यादव, राजू सनातन आदि सहित अन्य ने शिरकत की ।
मधेपुरा में चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का पथ संचलन आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2018
Rating:
