मधेपुरा जिले के शंकरपुर
थाना पुलिस ने बिरैली शंकरपुर पथ पर हिरोलवा गांव के अमन कुमार के घर के समीप
छह बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घटना रविवार सुबह करीब दस बजे की है। इस बावत थानाध्यक्ष
प्रसुंजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब बेच रहा है। घटना की जानकारी मिलते
ही थानाध्यक्ष ने गश्ती दल को भेजा गया, तो वहां पर एक मोटर साइकिल के डिक्की से 300
एम एल वाला छह बोतल नेपाली देशी शराब मिला। उसके साथ ही टीभीएस
फोनेक्स गाडी एवं चालक छोटू कुमार उर्फ़ अमरेश कुमार को गिरफ्तार किया। टीम में सअनि बिन्देश्वर राम एवं शस्त्र
बल शामिल थे। गिरफ्तार व्यक्ति
को जेल भेज दिया गया.
छह बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2018
Rating: