आज जन अधिकार छात्र
परिषद मधेपुरा के द्वारा पार्टी कार्यलय मधेपुरा में सुपौल की सांसद सह माननीय
सांसद पप्पू यादव की धर्मपत्नी रंजीत रंजन का जन्मदिन केक काट कर धूमधाम से मनाया
गया.
मौके पर राष्ट्रीय
महासचिव जितेंद्र यादव, छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, प्रदेश महासचिव साजिद खान, विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश,
जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू,
विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष पिंटू, छात्र जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई. मुरारी कुमार, विवेक,
रामप्रवेश, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा, रूपेश, सिंटू, अक्षय, सलाम अलखोफ, इरफान, सब्बीर, अनुज, शुशांत, रोशन अलखोफ, विकाश, सद्दाम, रौनक, सुनील, संदीप, एवम दर्जनों जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र मौजूद थे।
मधेपुरा सांसद की धर्मपत्नी सह सुपौल सांसद रंजीत रंजन का मनाया जन्मदिन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2018
Rating:
