मधेपुरा सांसद सह
सरंक्षक जन अधिकार पार्टी ( लो ) श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर
आज ठंड लगने से हुए मौत के शिकार के
आश्रितों को आर्थिक मदद की गई.
मिली जानकारी के
अनुसार सत्यनारायण यादव प्रखंड मधेपुरा ग्राम तुरकाही की मौत हो गयी थी ।जन अधिकार
पार्टी ( लो ) के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल जी ने शोकाकुल परिवार से मिलकर 20000
रूपये की आर्थिक मदद किया ।
मौके पर युवा परिषद के जिला
अध्यक्ष अनिल अनल, प्रदेश युवा मोर्चा महासचिव पुष्पेन्द्र कुमार पप्पू,
विमल किशोर गौतम, देवाशीष पासवान, ई अमित कुमार
शैलेंद्र कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
ठंढ से मौत के शिकार के परिजनों को सांसद की ओर से आर्थिक सहायता
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2018
Rating:
