मधेपुरा जिले के
पुरैनी प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी पंचायत के वासुदेवपुर गांव में रविवार की अहले सुबह
एक किशोर की मौत हो गई ।
इस
बाबत मिली जानकारी अनुसार डोमी मुनि के 15 वर्षीय नाबालिक पुत्र कृष्ण कुमार की ठंड लगने से मृत्यु हो
गई। 5
दिन पूर्व से ही उस पर ठंड का असर दिखने लगा था. इलाज के लिए उसे पुरैनी, किशुनगंज, पूर्णिया भी ले जाया गया जहां इसका इलाज हुआ । रविवार को भी कृष्ण कुमार को इलाज के लिए पूर्णिया ले जाना था लेकिन सुबह
जब कृष्ण की मां ने देखा तो कृष्ण की मृत्यु हो चुकी थी।
ग्रामीण बताते हैं
कि कृष्ण के पिता डोमी मुनि आज 10 वर्षों से भागलपुर के सेंट्रल जेल में बंद है,
और मां दूसरों के घर में झाड़ू पोछा लगा कर अपने बच्चों का
भरन पोषण करती थी। वही मृतक के घर पहुंचकर स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव एवं
कुरसंडी पंचायत के मुखिया रजनीश कुमार उर्फ बबलू यादव ने शोक व्यक्त किया और मृतक
के दाह संस्कार के लिए ₹5000 का आर्थिक मदद भी दिया । वही ठंड से नाबालिग की मृत्यु के
बाद पूरे परिवार के साथ साथ पूरे गांव में शोक व्याप्त है।
ठंढ लगने से किशोर की मौत, विधायक ने की आर्थिक मदद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 07, 2018
Rating:
