कहीं ख़ुशी, कहीं गम: एक तरफ घूम रहे सीएम थे तो दूसरी तरफ घर में थी पड़ी लाश

बिहार के मुख्यमंत्री के मधेपुरा के सिंहेश्वर दौरे के दौरान एक ही वार्ड में कही खुशी कही गम का नजारा देखने को मिला ।


एक तरफ सीएम के आगमन को लेकर सिंहेश्वर वार्ड नंबर 9 और 10 जश्न में डूबा हुआ था तो वहीँ एक परिवार अपने परिजन के मौत का मातम मना रहा था । जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 के निवासी लक्ष्मी साह की 62 वर्षीया मंजू देवी का देहांत लंबी बीमारी के कारण हो गया । उसके परिजन भी उसका क्रियाकर्म सीएम के ग्राम भ्रमण के बाद ही किया ताकि सीएम के कार्यक्रम में कोई परेशानी नहीं हो ।
कहीं ख़ुशी, कहीं गम: एक तरफ घूम रहे सीएम थे तो दूसरी तरफ घर में थी पड़ी लाश कहीं ख़ुशी, कहीं गम: एक तरफ घूम रहे सीएम थे तो दूसरी तरफ घर में थी पड़ी लाश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.