बिहार के मुख्यमंत्री के मधेपुरा के सिंहेश्वर दौरे के दौरान एक ही वार्ड में
कही खुशी कही गम का नजारा देखने को मिला ।
एक तरफ सीएम के आगमन को लेकर सिंहेश्वर वार्ड नंबर 9 और 10 जश्न में डूबा हुआ था तो वहीँ एक परिवार अपने
परिजन के मौत का मातम मना रहा था । जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 के निवासी लक्ष्मी साह की 62 वर्षीया मंजू देवी का देहांत लंबी बीमारी के कारण हो गया । उसके परिजन भी उसका क्रियाकर्म सीएम
के ग्राम भ्रमण के बाद ही किया ताकि सीएम के कार्यक्रम में कोई परेशानी नहीं हो ।
कहीं ख़ुशी, कहीं गम: एक तरफ घूम रहे सीएम थे तो दूसरी तरफ घर में थी पड़ी लाश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2018
Rating: