मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड नम्बर 2 की
वार्ड सदस्या कुमारी विनीता भारती ने नगर
परिषद पर सौतेलेपन का आरोप लगाते हुए कहा कि मधेपुरा नगर परिषद में वाटर ड्रेनेज
सिस्टम योजना से वार्ड नं. 1, 2 और 3 को वंचित रखा गया है.
मधेपुरा नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन लिखकर उन्होंने कहा है कि
वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजना जो स्वीकृत होने के लिए सरकार को भेजा गया उस डीपीआर के
प्रस्ताव में वार्ड नंबर एक, दो और तीन में संपूर्ण तरीकासे जल निकासी निकासी या मोहल्ला
से नदी में जल निकासी बहुत ही पिछड़ा है, जिसके कारण गंदगी से विभिन्न तरह का
समस्या का सामना करना पड़ता है. वार्ड नंबर 1 , 2 और 3 को साहुगढ़ नदी से जोड़ने के लिए हम लोग कहीं बाहर सदन में प्रस्ताव दिया गया
है पर वार्ड नंबर 1 , 2 और 3 को वाटर ड्रेनेज योजना से वंचित रखकर वार्डों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा
रहा है.
उन्होंने उक्त तीनों वार्डों को उक्त योजना से जोड़ने की मांग की है.
मधेपुरा: वार्ड सदस्या विनीता भारती ने नगर परिषद् पर लगाया सौतेलेपन का आरोप
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 10, 2018
Rating:
