BNMU: 4th सेमेस्टर इंजीनियरिंग की परीक्षा समाप्त, परीक्षा देने आ रहे 4 छात्र दुर्घटनाग्रस्त

परीक्षा शांतिपूर्ण
मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के के पी महाविद्यालय में 17/12/ 2017
दुर्घटनाग्रस्त हुए छात्र
से चली आ रही बी टेक ओल्ड कोर्स स्पेशल फोर्थ सेमेस्टर (चतुर्थ वर्ष) इंजीनियरिंग की परीक्षा आज समाप्त हो गई. 

यहाँ की परीक्षा में बी एन मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत किशनगंज इंजीनियरिंग कॉलेज एवं मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया के छात्र छात्रा हो रही थी ।
आज अंतिम दिन इंजीनियरिंग इकोनॉमिक्स मैनेजमेंट, इंटरनल कमब्यूशन इंजिन, प्री स्ट्रेसड कंक्रीट डिजाइन की परीक्षा आज मंगलवार शांतिपूर्ण तरीके से कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. केंद्राधीक्षक डॉ महेंद्र खिरहरी एवं विश्वविद्यालय से प्रतिनियुक्त पर्वेक्षक डॉ डी एन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की परीक्षा में भी लगभग 400 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुई। आज परीक्षा का अंतिम दिन था. परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय से प्रतिकुलपति फारुख अली ने दिन के 2:00 बजे के पी महाविद्यालय पहुंचकर चल रही इंजीनियरिंग परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। आज की परीक्षा में वीक्षण कार्य कर रहे थे डॉ संजय कुमार, शिवा शर्मा, डॉ प्रभाकर, महेंद्र मंडल, राजेश कुमार भगत, शैलेंद्र कुमार, कपिल देव प्रसाद यादव, शैल कुमारी, डॉ अजीत कुमार, डॉ बी के के पटेल तथा मो अली अहमद, राजेंद्र प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, लंबोदर झा, ध्रुव ज्योति मंडल, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

 गौरतलब है कि आज दिन के 11:00 बजे से परीक्षा होनी थी जिसमें पूर्णिया से आ रहे 4 छात्र जो अपने बाइक से आ रहे थे सरसी के पास  एनएच 107 पर दुर्घटना में घायल हो जाने से परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए  । परीक्षा के समाप्त हो जाने के उपरांत एंबुलेंस के सहारे महाविद्यालय पहुंचे जिस पर केंद्राधीक्षक ने बताया कि अब दुर्घटना पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं. दुर्घटना में घायल दो  छात्रों में से एक की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है। सड़क दुर्घटना के घायल क्रमांक 5135 दीपक कुमार, 5152 ओम कुमार, 5176 रोहित कुमार 5143 एम डी खालिद 5157 संतोष कुमार सभी छात्र पूर्णिया मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे ।
BNMU: 4th सेमेस्टर इंजीनियरिंग की परीक्षा समाप्त, परीक्षा देने आ रहे 4 छात्र दुर्घटनाग्रस्त BNMU: 4th सेमेस्टर इंजीनियरिंग की परीक्षा समाप्त, परीक्षा देने आ रहे 4 छात्र दुर्घटनाग्रस्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 02, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.