मधेपुरा जिला मुख्यालय के हिंदुस्तान कोचिंग में सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति में सामाजिक
न्याय जनक्रांति मंच का गठन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए विनोद कुमार उर्फ दारोगाजी एवं विवेक कुमार यादव ने
संगठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समतामूलक समाज, गैरबराबरी, ऊंच-नीच, भ्रष्टाचार, शैक्षणिक अराजकता, व्यभिचार वो अत्याचार समेत अन्य सामाजिक विषमता के विरूद्ध
जागरूकता लाकर जनांदोलन किया जायेगा। संगठन में समाज के सभी वर्गों का
प्रतिनिधित्व दिया जायेगा।
बैठक में सर्वसम्मति से विनोद कुमार उर्फ दारोगाजी को
अध्यक्ष बनाया गया। वहीँ छात्र नेता विवेक कुमार यादव को मंच का संरक्षक बनाया
गया।
संगठन में अध्यक्ष-संरक्षक समेत 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया
जिसमें आनंद कुमार उर्फ मुन्नाजी, बिट्टू कुशवाहा, रीतेश रंजन, इंजीनियर प्रवेश कुमार, लेनीन कुमार, जपानी यादव, राधेश्याम कुमार दास, छोटेलाल कुमार, जयनंदन कुमार, चिंटू कुमार, विकास कुमार, सूरज कुमार एवं इंजीनियर पुरुषोत्तम कुमार को शामिल किया
गया है।
मधेपुरा: सामाजिक न्याय जनक्रांति मंच का हुआ गठन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 02, 2018
Rating: