मधेपुरा जिले में अज्ञात
अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटकर एक उप-मुखिया की हत्या कर दी है. हत्या
के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.
मिली जानकारी के
अनुसार मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के उप मुखिया
संजय दास पिता - श्री उमेश दास नवटोल
वार्ड न•-
07 की किसी ने तेज धारदार हथियार से
देर शाम हत्या कर दी । हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष एवं ए
एस पी राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
उप- मुखिया संजय दास
की हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है. जांच में जुटी पुलिस कर रही है
तफ्तीश. मधेपुरा के एसपी विकास कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है.
अभी-अभी: अपराधियों ने गला काट कर की उप-मुखिया की हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2017
Rating: