अनोखी पहल: मेगा हेल्थ शिविर में न सिर्फ इलाज बल्कि दवाएं और ऑपरेशन भी नि:शुल्क

मधेपुरा जिला और प्रखंड के भेलवा में आज लगा मेगा हेल्थ शिविर मधेपुरा के चिकित्सकों की एक अनोखी और बेजोड़ पहल थी.

 हजारों की संख्यां में भेलवा स्थित डॉ. सचिदानंद यादव के आवासीय परिसर में लगे इस शिविर में पहुंचे लोगों को न सिर्फ जिले भर के सभी बेहतरीन चिकित्सकों की नि:शुल्क सेवा मिली बल्कि उन्हें दवाइयाँ भी मुफ्त में दी गई. 

यही नहीं, मोतियाबिंद के मरीजों को तो तब उम्मीद से दुगुना मिला जब उन्हें यह बताया गया कि आपका ऑपरेशन भी मधेपुरा के नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. आनंद की तरफ से उनके क्लिनिक पर ही मुफ्त में कल किया जाएगा.
दरअसल इस मेगा हेल्थ शिविर से मधेपुरा के सभी चिकित्सकों की भावनाएं भी जुड़ी हुई थी, जो  उद्घाटन के बाद चिकित्सकों के संबोधन में उभर कर आई. मेगा हेल्थ शिविर का उद्घाटन मधेपुरा के सिविल सर्जन गदाधर पाण्डेय, महिला चिकित्सक डॉ, बी. राणा, सर्जन डॉ. डी. के. सिंह, आँख रोग विशेषज्ञ डॉ. मिथिलेश कुमार, जेनरल फिजिशियन डॉ. सचिदानंद यादव, व्यवसायी मनीष सर्राफ, डॉ. आर. के. पप्पू आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया और इसके बाद सबों ने वाहन रखे डॉ. सचिदानंद यादव की स्वर्गीय धर्मपत्नी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की. 

मौके पर जहाँ सिविल सर्जन, डॉ. बी. राणा समेत कई चिकित्सकों ने हजारों की संख्यां में पहुंचे लोगों को संबोधित किया वहीँ सर्जन डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में मधेपुरा के अत्यंत लोकप्रिय चिकित्सक डॉ. सचिदानंद यादव की धर्मपत्नी का देहांत कैंसर के कारण हो गया था. इस वर्ष उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी याद में हमने भेलवा में उनके आवास पर ही एक ऐसे मेगा हेल्थ शिविर लगाने का फैसला लिया जिसमें न सिर्फ विभिन्न बीमारियों का फ्री चेकअप और सलाह दी जाय बल्कि दवा भी लोगों को मुफ्त में दिया जाय. उन्होंने कहा कि विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है. कैंसर के विभिन्न प्रकार और उनका कैसे इलाज हो, इसपर भी उन्होंने विस्तार से बताया.

डॉ. सचिदानंद यादव ने भी कई बीमारियों के कारण और उनसे बचाव के बारे में लोगों को विशेष जानकारियाँ दी.

जे. टी. एस हेल्थ सेंटर, भेलवा, आई. एम. ए. मधेपुरा, लाईन्स क्लब, मधेपुरा, जीवन सदन चैरिटेबल ट्रस्ट, मधेपुरा द्वारा मेगा हेल्थ कैम्प के आयोजन में जेनरल फिजिशियन, जेनरल सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी नस रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आँख रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ आदि मौजूद थे वहीँ मधुमेह तथा एनीमिया की जाँच भी कैम्प में ही गई ।

 मौके पर सिविल सर्जन गदाधर पाण्डेय, महिला चिकित्सक डॉ, बी. राणा, सर्जन डॉ. डी. के. सिंह, आँख रोग विशेषज्ञ डॉ. मिथिलेश कुमार, जेनरल फिजिशियन डॉ. सचिदानंद यादव, व्यवसायी मनीष सर्राफ, डॉ. आर. के. पप्पू, डॉ. आलोक निरंजन, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. नायडू कुमारी, डॉ. संजय, डॉ. प्रणव प्रताप सिंह समेत कई दर्जन अन्य चिकित्सक मौजूद थे. बड़ी भीड़ के कारण शिविर निर्धारित समय से काफी बाद तक चलता रहा.
(नि. सं.)
अनोखी पहल: मेगा हेल्थ शिविर में न सिर्फ इलाज बल्कि दवाएं और ऑपरेशन भी नि:शुल्क अनोखी पहल: मेगा हेल्थ शिविर में न सिर्फ इलाज बल्कि दवाएं और ऑपरेशन भी नि:शुल्क Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 10, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.