बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के
सम्भावित मधेपुरा आगमन कॊ लेकर जिलाधिकारी मु सोहैल ने साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक में
सारे विकास और कल्याण कार्य अप डेट रखने का निदेश दिया ।
बैठक में शिक्षा
विभाग के डी पी ओ कॊ यह प्रमाणपत्र देने का निदेश दिया गया की जिले के सभी 1262 विद्यालयों में पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध है ।इसी
प्रकार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के
तहत समय पर प्रतिवेदन नही देने वाले अधिकारियों कॊ अल्टीमेटम दिया गया कि बाज नही
आने वाले अधिकारियों का अब वेतन काट कर दंडित किया जायेगा ।शिक्षा विभाग के डी पी
ओ कॊ अब नित्य चार पाँच विद्यालयों का निरीक्षण कर शीघ्र प्रतिवेदित करने का भी
निदेश दिया गया ।
धान अधिप्राप्ति
कार्य में तेजी लाने का निदेश देते हुए डी सी ओ
कॊ निदेशित किया गया कि पेक्सौ का निरीक्षण कर मॉनीटरिंग किया जाय । आपदा
विभाग, नली गली योजना कॊ भी अद्यतन रहने का निदेश दिया गया । बैठक
में भू अभिलेख कम्प्यूटरीकृत करने के कार्य कॊ तेज करने का निदेश दिया गया ।
मुख्यमंत्री का सम्भावित आगमन: डीएम ने दिए विकास कार्य अप डेट रखने के निर्देश
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 11, 2017
Rating:

