मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 5 में बिजली के करेंट लगने
से 15 वर्षीया किशोरी की मौत हो गई.
बताया जाता है कि चौसा थाना अन्तर्गत लौआलगान पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी अखिलेश सिंह की पुत्री
खुशबु कुमारी (15 वर्षीय ) अपने घर में कुछ काम कर रही थी कि
इसी बीच उसका हाथ बिजली करेंट से स्पर्श हो गया जिसके कारण तुरंत वो घर में ही गिर
पड़ी. जब तक परिजन समझ पाते कि आखिर उसे क्या हुआ है तब तक खुशबु की मौत हो चुकी थी,
जिसकी सूचना तत्काल चौसा थाना को दी गई.
चौसा थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पुलिस कब्जे में लेकर
जांच पड़ताल करने के बाद यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए
मधेपुरा भेज दिया गया है. उधर मृतक के घर पर परिजनों के बीच मातम पसरा हुआ है.
बिजली के करेंट लगने से 15 वर्षीया किशोरी की मौत, मातम का माहौल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 10, 2017
Rating:
