

बताया जाता है कि मधेपुरा मेन रोड में केशरी मेडिकल हॉल के सामने से दो बाइक
जा रही थी कि अचानक से एक स्कॉर्पियो के सामने आ जाने से दोनों बाइक पहले आपस में टकरा
गई और वहीं सामने से आ रहे स्कॉर्पियो ने दोनों को टक्कर मार दी. दोनों बाइक सवार
सड़क के किनारे रखे बालू पर जा गिरा. बाइक सवार को कुछ नहीं हुआ लेकिन गाड़ी क्षति
हो गई. स्कॉर्पियो को पब्लिक ने अपने कब्जे में ले लिया. अगर वहां बालू नहीं रखा
रहता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
मधेपुरा: शहर में स्कॉर्पियो से दो बाइक टकराई, कोई हताहत नहीं
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 09, 2017
Rating:
