
परीक्षा के नियंत्रक सह समिधा ग्रुप के सचिव संदीप
शाण्डिल्य ने बतलाया कि आज की परीक्षा में 435 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
यह पहला मौका था जब एक साथ क्लास पांच से ग्यारह तक के मधेपुरा, सहर्षा, सुपौल, बिहारीगंज,
मुरलीगंज आदि के छात्रों ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा में माया
विद्या निकेतन, हॉली क्रॉस, जितेन्द्र
पब्लिक, ब्राइट एंजेल्स, दार्जिलिंग पब्लिक,
किरण पब्लिक, सेंत जोर्ज, डी. पी.एस. सुपौल, न्यू मॉडर्न पब्लिक, विज्डम पब्लिक, जीनियस टीचिंग पॉइंट, शार्क इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा में स्कूल के V,
VI, VII, VIII, IX, X & XI (Science) के छात्र भाग लिए. सफल
छात्रों को नगद पुरस्कार/छात्रवृति के अलावा परफॉरमेंस विश्लेषण रिपोर्ट दिया
जायेगा जिसके आधार पर अभिभावक बच्चों के शिक्षा मे सुधार करवा सकते हैं.
इस परीक्षा के सफल आयोजन मे युवा नेता राहुल यादव, बिरेश कुमार,
सोनू कुमार, प्रशांत कुमार, सुनील और संजय कुमार ने अपना अहम योगदान दिया. परीक्षा लेने के लिए कोटा
से तीन शिक्षक केंद्र पर पहुंचे थे.
एलेन कैरिएर टेलेंटेक्स्ट परीक्षा का आयोजन मधेपुरा में, 435 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 08, 2017
Rating:
