मधेपुरा। आलमनगर
थाना क्षेत्र से एक 15 वर्षीया नाबालिग लड़की का अपहरण किये जाने का मामला सामने
आया है। अपहृता के भाई द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
मामला दर्ज कर पुलिस
ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी को हिरासत में लिया है।
घटना के संबंध में
बताया गया है कि मंगलवार को ही नाबालिग अपने घर से आलमनगर बाजार गई हुई थी। देर
संध्या तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन किशोरी का
कोई अता-पता नहीं चल सका। इसके बाद किशोरी की बरामदगी हेतु उसके भाई ने थाने में
मामला दर्ज कराया।
थानाध्यक्ष सुनील
कुमार ने बताया कि मामले में तीन आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। अपहृता की
बरामदगी हेतु पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
(रिपोर्ट: प्रेरणा
किरण)
15 वर्षीया किशोरी के अपरण का मामला दर्ज, तीन आरोपी लिये गये हिरासत में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 11, 2017
Rating:
