
पूरी जानकारी देते हुए राधा कृष्ण संगम ट्रस्ट
मधेपुरा के अध्यक्ष पृथ्वीराज
यदुवंशी ने बताया कि गोपाष्टमी महोत्सव का उद्घाटन 28 अक्टूबर को सादे समारोह में किया जाएगा और भव्य उद्घाटन 29 अक्टूबर को बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री श्री कृष्ण
कुमार ऋषि करेंगे. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रमेश ऋषिदेव मंत्री कल्याण विभाग
मंत्री बिहार सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व आपदा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव,
पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज विधायक निरंजन
कुमार मेहता, जिला
परिषद अध्यक्षा श्रीमती मंजू देवी होंगे.

जानकारी दी गई कि इस महोत्सव में वृंदावन (मथुरा) के कलाकारों द्वारा कृष्ण
लीला एवं राम लीला प्रतिदिन किया जाएगा. महोत्सव में 4
नवंबर एवं 5 नवंबर को अंतर जिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी
किया जाएगा. श्री यदुवंशी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम के अंतिम दिन फिल्मी
कलाकारों,
टेलीविजन के कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
रात्रि के 9:00 बजे
से आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि महोत्सव के समापनकर्त्ता ए. के. राय, कुलपति बीएनएमयू
मधेपुरा,
मुख्य अतिथि मो० सोहैल, जिला पदाधिकारी मधेपुरा,
वशिष्ट अतिथि फारुख अली प्रतिकुलपति बीएनएमयू मधेपुरा, विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक मधेपुरा,
डॉक्टर कुमारेश प्रसाद सिंह कुलसचिव बीएनएमयू मधेपुरा होगें.
(नि. सं.)
मधेपुरा: खास होगा दस दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव, तैयारी अंतिम चरण में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 25, 2017
Rating:
