मधेपुरा जिले के
उदाकिशुनगंज अनुमंडल प्रशासन के द्वारा लगातार छापेमारी में फिर कामयाबी
मिली है और उदाकिशुनगंज
थाना क्षेत्र में प्रशासन ने छापेमारी कर तीन किलो गांजा के साथ पिता और पुत्र को
गिरफ्तार किया कर लिया है ।
यही नहीं गांजा
बिक्री के लिए प्रयोग किए जाने वाले तराजू और बाट को भी जब्त कर लिया गया है । गिरफ्तार दोनों के नाम मुसहरू साह और
रंजीत साह हैं जो पिता
पुत्र हैं । गांजा के दोनों कारोबारी को मुख्यालय के सरयुग चौक स्थित उसके
घर में छापेमारी कर गांजा के साथ
गिरफ्तार किया गया है ।
बता दें कि इससे
पहले रविवार की रात में उदाकिशुनगंज
पुलिस ने शराब का जखीरा बरामद करने में कामयाबी हासिल की थी । शराब और गांजे को लेकर
अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सख्त दिख
रही है और क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया
जा रहा है । मीडिया से बातचीत
में एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ अरूण कुमार
दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सरयुग चौक स्थित मुसहरू साह के घर में
छापेमारी की गयी । छापेमारी
में एसडीएम एसजेड हसन, एसडीपीओ अरूण कुमार
दुबे और स्थानीय पुलिस शामिल थे । एसडीएम और एसडीपीओ ने
बताया कि छापेमारी के दौरान तीन किलो गांजा बरामद किये गए । साढ़ ही पांच-पांच ग्राम का
गांजा भरा पुड़िया भी मिला
। गांजा बिक्री
के लिए प्रयोग किए जा रहे तराजू और बाट को भी जब्त कर लिया गया ।
एसडीएम एसजेड हसन,
एसडीपीओ अरूण ने कहा कि गलत काम करने वाले को किसी भी सूरत
में बख्शा नही जाएगा । मौके
पर थानाध्यक्ष केबी सिंह, दारोगा रामनिवास सिंह,
आर एन सिंह आदि मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
मधेपुरा: उदाकिशुनगंज में तीन किलो गांजा के साथ बाप-बेटा चढ़े पुलिस के हत्थे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 25, 2017
Rating:
