सामाजिक एकता औऱ सद्भाव नींव है सांस्कृतिक कार्यक्रम । उक्त बातें सामाजिक
कार्यकर्ता व खोखो संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप मंडल ने मुरहो गाँव में नवयुवक संघ
द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर उदघाटन करने के बाद लोगों को
संबोधित करते हुए कही।
श्री मंडल ने कहा कि आज देश में एकता औऱ अखंडता खतरे में है,
समाज टुकड़े टुकड़े में विभक्त हो रहा है। इसलिए समाज को
जोड़ने और संगठित करने का एक मात्र साधन सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल ही बचा है। इस
तरह का कार्यक्रम बराबर ग्रामीण स्तर पर होने चाहिए ताकि हमारी धरोहर बची रहे। श्री
मण्डल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से कार्यक्रम देखने की
अपील की ।
(नि. सं.)
मधेपुरा: मुरहो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 27, 2017
Rating: