लाख कोशिशों के बावजूद मधेपुरा का बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय परीक्षा के
मामले में अपनी छवि सुधारने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. ताजा खबर के मुताबिक प्रभारी
कुलपति के आदेशानुसार 30 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक की डिग्री पार्ट वन सहित सभी परीक्षा अपरिहार्य
कारणों से स्थगित कर दी गयी है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि प्रभारी कुलपति
के आदेशानुसार 30 अक्टूबर
से 14
नवम्बर तक की डिग्री पार्ट वन सहित सभी परीक्षाएं अपरिहार्य
कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि आर. के. के. कॉलेज पूर्णिया के
मामले को लेकर वहां के डीएम ने परीक्षा लेने में असमर्थता जतायी है. जबकि विश्वविद्यालय
हर तरह से परीक्षा संपन्न करना चाह रही थी. वहां के डीएम ने पहले ही परीक्षा
स्थगित कर फैक्स भेज दिया है.
ऐसे में एन मौके पर परीक्षाओं को स्थगित करने से परीक्षार्थियों में हताशा के
भाव उत्पन्न होना स्वाभाविक है.
बुरी खबर: डिग्री पार्ट वन समेत बीएनएमयू में होने वाले सभी परीक्षाएं फिलहाल स्थगित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2017
Rating: