मधेपुरा
जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के
गंगापुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 5
कचहरी टोला में एक 30 वर्षीय युवक की
मौत पानी में डूबने से हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही
रतवारा थाना अध्यक्ष उमेश पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया. इस बाबत मृतक की माता नीरा देवी ने बताया कि
दीपावली के सुबह करीब 4:00 बजे मेरे पुत्र पवन राय, पिता बिंदी राय अपने
घर से बासा के लिए निकला था, इसी दौरान पैर फिसलने की वजह
से पानी की धार की तेज धारा में बह गया. गांव वालों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी
20 तारीख को वह नहीं मिला. लेकिन 21 तारीख की सुबह उसके शव को धार के पानी में देखा गया.
वहीं घटना की सूचना
मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी,
पूर्व मुखिया लालू सिंह, मुखिया
प्रतिनिधि रह चुके बमबम भगत मृतक के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
पैर फिसलने से नदी की तेज धार में डूबकर हुई युवक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2017
Rating:
