लोक आस्था का महापर्व छठ के लिए मधेपुरा में छठ घाटों की साफ़-सफाई आरम्भ हो
चुकी है.
साफ़-सफाई करवाते हुए पूर्व पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि ध्यानी यादव की उपस्थिति में के. बी. महिला महाविद्यालय से पूरब डी. एम. आवास घाट, जयपालपट्टी गुमती नदी
घाट सहित अन्य घाटों की सफाई नगर परिषद् के सफाई कर्मियों के द्वारा किया गया.
श्री यादव ने बताया कि नगर परिषद् के पदाधिकारी सहित कर्मचारी घाटों की साफ़-सफाई
के लिए संकल्पित हैं. साफ़-सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. घाटों पर जहाँ-जहाँ
अधिक पानी हैं, वहां बेरिकेट एवं गोताखोरों को लगाया जाएगा. ताकि कोई अनहोनी घटना घटित न
हो.
मौके पर नगर परिषद् कर्मचारी मो. लड्डू, सफाई जमादार संजय यादव, सरोज कुमार शिक्षक, प्रो. शम्भू यादव, अविनाश कुमार, सफाई कर्मी पप्पू मल्लिक, सिकेंद्र मल्लिक, बबलू मल्लिक, पंकज मल्लिक व मुहल्लेवासी उपस्थित थे.
वहीँ भीरखी पुल छठ घाट पर उत्तम साह के द्वारा छठ घट का सजावट किया जाता है. यहाँ
1987 से काली माता का पूजा अर्चना किया जाता हैं. मेला अध्यक्ष गोपी पंडित ने
कहा कि दो दिन मेला का भी आयोजन किया गया हैं जिसमे आर्केस्टा के प्रोग्राम का
आयोजन किया गया है.
(
मधेपुरा में छठ घाटों की सफाई का काम आरम्भ, गोताखोर भी रहेंगे मौजूद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 21, 2017
Rating:
