बिहारीगंज मधेपुरा। छठ घाटों को व्यवस्थित, सुरक्षित व साफ सुथरा बनाने को लेकर बिहारीगंज विधानसभा के
एमएलए निरंजन कुमार मेहता ने घाटों का निरीक्षण किया और साथ चल रहे पदाधिकारियों
को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने बिहारीगज के महर्षि मेंही नगर मोहल्ला से सटे पक्की पोखर, बिसनपुर के दो घाटों, उदाकिशुनगंज के हरेली घाट समेत रेलवे लाईन के किनारे बन
रहे छठ घाटों का पैदल चलकर मुआयना किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से छठ घाटों की साफ सफाई व प्रकाश की व्यवस्था की जा रही
है। बिहारीगंज के चिकित्सा पदाधिकारी को सफाई हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव
करवाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे घाटों पर बेरिकेटिंग लगाने अधिक पानी
से पहले लाल निशान लगाने आदि का निर्देश दिया गया। पर्व के मौके पर किसी भी प्रकार
का कष्ट छठव्रतियों को नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि परेशानी होने पर चाहे वह
व्यवस्था से संबधित हो या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो वे सीधे उनसे बात कर
सकते है। उनकी समस्या को फौरन दूर किया जाएगा।
मौके पर मधेपुरा जिला जद यू के जिला सचिव सह बिहारीगंज प्रखंड प्रमुख राकेश
कुमार सिंह, अत्यंत
पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अघ्यक्ष प्रदीप साह, प्रखंड जद यू अध्यक्ष उमेश प्रसाद साहा, मन्नू ठाकुर,राजनीतिक चौधरी, मुन्ना दास, इमरान खांन, शंकर मेहता, संतोष मेहता, गोपाल मेहता, शंभू कुमार के अलावे बीडीओ विपीन कुमार, अंचलाधिकारी नवीन शर्मा, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश
समेत अन्य शामिल थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
छठव्रतियों को नहीं होने दिया जाएगा कोई कष्ट: विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 22, 2017
Rating: