BNMU: स्नातक द्वितीय खंड वर्ष 2016 की परीक्षा-तिथि घोषित

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में स्नातक द्वितीय खंड वर्ष 2016 की परीक्षा-तिथि घोषित कर दी गयी है। स्नातक प्रतिष्ठा (आनर्स) की परीक्षा 16-19 नवंबर तक होगी। 


सभी विषयों को निम्न तरह से ग्रुप मे बांटा गया है।
ग्रुप ए : इतिहास, दर्शनशास्त्र, प्राचीन इतिहास, एल. एस . डब्ल्यू. एवं संगीत।
ग्रुप बी :   समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिन्दी, मैथिली, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, परसियन एवं बंगला।
ग्रुप सी : राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल एवं मानवशास्त्र।
ग्रुप डी : भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, भूगर्भ शास्त्र, सांख्यिकी, गृह विज्ञान एवं वाणिज्य।

16 एवं 17 नवंबर को स्नातक प्रतिष्ठा तृतीय पत्र की परीक्षा होगी। 16 को प्रथम पाली मे ग्रुप ए एवं द्वितीय पाली मे ग्रुप बी और 17 को प्रथम पाली मे ग्रुप सी एवं द्वितीय पाली मे ग्रुप डी की परीक्षा होगी। 18 एवं 19 नवंबर को स्नातक प्रतिष्ठा चतुर्थ पत्र की परीक्षा होगी। 18 को प्रथम पाली मे ग्रुप ए एवं द्वितीय पाली मे ग्रुप बी और 19 को प्रथम पाली मे ग्रुप सी एवं द्वितीय पाली मे ग्रुप डी की परीक्षा होगी। स्नातक सामान्य (सब्सिडियरी/जेनरल) की परीक्षा  20-29 नवंबर तक होगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने दी।
BNMU: स्नातक द्वितीय खंड वर्ष 2016 की परीक्षा-तिथि घोषित BNMU: स्नातक द्वितीय खंड वर्ष 2016 की परीक्षा-तिथि घोषित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 28, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.