सुपौल जिले के कोशी नदी के किनारे एक इंजीनियरिग का स्टूडेंट सेल्फी लेने के
दौरान डूब गया. जिसकी डूबने से मौत हो गयी मगर उसका शव अब तक नहीं मिल सका है.
हांलाकि एनडीआरएफ की टीम कोशी नदी में खोजबीन में लगी है. दरअसल सोमवार की रोज
दोपहर में पटना में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला स्टूडेंट अपने घर लौट कर आया और
अपने दोस्तों के साथ कोशी बराज पर पहले सेल्फी लिया फिर कोशी तटबंध के 17
किलोमीटर बांध के किनारे सेल्फी ले रहा था. जिस दौरान अचानक
पैर फिसल जाने से वो कोशी नदी में डूब गया. नदी में ज्यादा पानी के साथ साथ तेज
बहाव में वो कहाँ गुम गया, पता नहीं चला. जिस मामले के 24
घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाबजूद उसका शव नहीं मिल
सका.
हांलाकि मामले को लेकर स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम उसे ढूढने में जुटी
है बताया जा रहा कि आशुतोष राज (24 वर्षीय) युवक को अक्सर नदी किनारे सेल्फी लेने की आदत थी.
मगर उसे नहीं पता था की यह सेल्फी उसकी जान तक ले लेगी.
सेल्फी ने ली एक और जान: सेल्फी लेने के दौरान डूब कर इंजीनियरिंग के छात्र की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2017
Rating: