पियाजियो थ्री व्हीलर के अधिकृत विक्रेता ऑटो जोन,
मधेपुरा ने अपने सभी नए-पुराने ग्राहकों के लिए दिनांक 20
और 21 सितंबर को दो दिवसीय आपे महोत्सव का आयोजन किया है।
इस महोत्सव में पियाजियो कंपनी अपनी सभी
ग्राहकों के लिए फ्री सर्विस कैम्प, पार्ट्स पर विशेष छूट, भोजन एवं मुफ्त हेल्थ चेक-अप की भी व्यवस्था की है। ऑटो जोन
के पार्टनर राजू सिंह ने बताया कि कम्पनियों के इंजीनियर एवं प्रशिक्षित
टेक्नीशियनों के द्वारा गाड़ियों की जाँच के साथ ग्राहकों को कुछ विशेष छूट एवं
उपहार भी दिए जाएंगे, साथ ही नई गाड़ियों की बुकिंग पर भी दस हजार की छूट के साथ विशेष ऑफर भी दिया
जाएगा।
वहीं पार्टनर अमित मोनी ने बताया कि पियाजियो थ्री व्हीलर में नम्बर एक कंपनी
अपने ग्राहकों के भरोसे ही बनी है इसलिए हम अपने ग्राहकों का विशेष ख्याल रखते हैं,
और समय समय पर उनके लिए इस तरह के आयोजन करते रहते हैं।
(नि. सं.)
पियाजियो थ्री व्हीलर की तरफ से मधेपुरा में दो दिवसीय आपे महोत्सव
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2017
Rating: