मधेपुरा जिले के चौसा
प्रखंड के थाना परिसर में आगामी मुहर्रम और दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी
एस.जेड. हसन के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें
दोनों समुदाय के प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत किया.
बैठक
में विगत साल की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण एवं भाई-चारे के साथ दुर्गा पूजा एवं
मुहर्रम को सफल बनाने के लिए संकल्प लिया गया. उधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण
कुमार दुबे ने बताया कि मेला परिसर में CCTV
कैमरा एवं पेयजल, शौचालय एवं दर्शकों की
विधि व्यवस्था में कमी नहीं हो इसके लिए कमेटी के सदस्य तैनात रहें. और उन्होंने
कहा कि पूजा समिति में 30 लोगों की टीम गठित कर किया
जाएगा जो मेला को सफल बनाने का काम करेंगे. ताकि मेला में विधि-व्यवस्था पर अधिक
नजर रखा जा सके. बिजली की व्यवस्था मेला में पूरी तरह से हो और लाउडस्पीकर संध्या 6:00
बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही बजाने का
आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि मोहर्रम के लिए तजिया घुमाने हेतु रास्ते के लिए
लाईसेंस ले कर ही घुमाने की बात कही. उधर अनुमंडल पदाधिकारी एस.जेड. हसन ने बैठक
में कहा कि भीड़ में लाउडस्पीकर एवं माइक लगाना सुनिश्चित करेंगे ताकि एकत्रित भीड़
को आवश्यक निर्देश व सूचना दिया जा सके. दुर्गा पूजा एवं मोहर्रम के जुलूस का
मार्ग अलग-अलग रंगों से दिखाया जाएगा. जुलूस ले जाने के लिए अनुज्ञप्ति निर्धारित
तिथि व समय पर ही जुलूस विसर्जन करने की बात कही. साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रर्ड
वाहनो के चालक का नाम थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराने की बात कही. निर्धारित समय पर
जुलूस व विसर्जन किया जायें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी.
थानाध्यक्ष
सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मेला समिति के सदस्य को चाहिये कि असमाजिक तत्वों पर
कड़ी नजर रखें, अगर
किसी तरह की गरबरी हो तो वे फौरन इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि उस पर कार्रवाई हो
सके. और मेला में अश्लील गाने नहीं बजाने की बात कही. प्रखंड विकास पदाधिकारी
मोहम्मद इरफान अकबर ने बताया कि पंडाल मे सिंथेटिक कपड़े का अधिकतम उपयोगन हो एवं
आग बुझाने हेतु अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त बालू से
भरी बाल्टी एवं बड़े ड्रम में पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. और अन्य दिशानिर्देश
देते हुए शांति तरिके से दुर्गा पूजा व मुहर्रम मनाने की बात कही.
इस
मौके पर चौसा पश्चिमी पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,
पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, जदयू प्रखंड सचिव नरेश ठाकुर निराला ,भाजपा
नेता विनोद पाटिल, लोकजनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष
मोहम्मद मनोहर हुसैन ,मुखिया प्रतिनिधि घनश्याम मंडल ,मुखिया प्रतिनिधि सचिन कुमार पटेल उर्फ बंटी , अभिनंदन कुमार मंडल ,पूर्व बीस सूत्री प्रखंड
अध्यक्ष अंबिका प्रसाद गुप्ता ,सरपंच रतन प्रसाद शर्मा ,
जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष अबूसालेह सिद्दीकी ,भरत लाल शर्मा ,पूर्व उप प्रमुख विनोद सिंह ,पंचायत समिति सदस्य दिनेश शर्मा, पंचायत समिति
प्रतिनिधि सुमन कुमार यादव ,राजकुमार साह, मुकेश कुमार ,सरपंच संतोष भगत, मनोवर आलम ,अनिल मूनका कैलाश पासवान, किस्मत अली, सैफुल्लाह सिद्दीकी ,डॉक्टर शशि कुमार यादव ,डॉक्टर शमशेर अली,
पूर्व सरपंच निवास चंद्र यादव उर्फ मुन्ना, जय प्रकाश यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि संजय
शर्मा ,सत्य प्रकाश गुप्ता उर्फ विदुर जी, समाजसेवी राज किशोर पासवान, मुखिया संतोष शाह,
सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र यादव, सुबोध
कुमार सौरभ , सुन्देश्वरी प्रसाद यादव आदि लोग मौजूद थे.
चौसा में दुर्गापूजा एवं मोहर्रम के जुलूस का मार्ग दिखाया जाएगा अलग-अलग रंगों से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2017
Rating:


