
समाज में बच्चियों के खिलाफ भेदभाव और
शिक्षा में असमानता की तरफ ध्यान दिलाने के लिए मधेपुरा जिला मुख्यालय में बच्चों
के लोकप्रिय प्ले स्कूल किड्जी की बच्चियों ने आज एक जागरूकता रैली निकाली.
इस रैली का मुख्य उद्येश्य लड़कियों के
महत्त्व के बारे में लोगों को जागरूक करना, भ्रूण हत्या तथा लड़कियों के प्रति
लोगों की विचारधारा में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि हमारा समाज लड़के की तरह ही
एक लड़की के जन्म पर जश्न मनाएं.
रैली का सफल सञ्चालन तबस्सुम, काजल,
अनामिका, ऋचा, सोनू, नाईला, मोनी, स्वस्तिक, नवीता आदि ने किया.
(नि. सं.)
बच्चियों के प्रति भेदभाव के खिलाफ प्ले स्कूल की बच्चियों ने निकाली रैली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 19, 2017
Rating:
