कोसी के प्रख्यात
सर्जन डॉक्टर जे. बी. सिंह अब इस दुनियाँ में नहीं है. डॉक्टर जंग बहादुर सिंह ने आज
सुबह 3:00 बजे अपने पूर्णियां स्थित आवास पर अंतिम साँस ली.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
मधेपुरा के सचिव डॉक्टर डी. के. सिंह ने जानकारी दी कि उनका दाह संस्कार आज शाम
बरारी घाट (भागलपुर) में किया जाएगा.
बताया गया कि उनकी
उम्र 82 वर्ष के आसपास थी, वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और आज ह्रदय गति रूकने से
उनका निधन हो गया. डॉक्टर जंग बहादुर सिंह के निधन से चिकित्सक समाज समेत उन्हें
जानने वाले लोगों में शोक की लहर है. मधेपुरा जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक पर
स्थित उनके क्लिनिक पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
(विस्तार से खबर जल्द ही...)
(नि. सं.)
कोसी के प्रख्यात सर्जन डॉक्टर जे. बी. सिंह नहीं रहे, शोक की लहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 13, 2017
Rating: