आज जन अधिकार छात्र
परिषद मधेपुरा के द्वारा कॉलेज चौक पर मासूम प्रद्युम्न के हत्या के इंसाफ और पारस
हॉस्पिटल पटना में गोल्ड मेडलिस्ट संजीत के हत्या के विरोध में इंसाफ के लिए कैंडल
मार्च निकाला गया.
कैंडल मार्च की अध्यक्षता
जिला छात्र अध्यक्ष रोशन कुमार बिट्टू ने की. मौके पर छात्र
नेता इंजीनियर मुरारी कुमार ने कहा स्वास्थ्य -शिक्षा – न्याय के लिए जन अधिकार
छात्र परिसद मरते दम तक लड़ते रहेंगे और इन दलालो से आजादी ले के रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य
रूप से विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान,
शैलेन्द्र कुमार, मिथुन यादव (प्रदेश
महासचिव), पिंटू यादव, मिथुन, मुकेश,
दीपक, विवेक, नवीन,
संजीत, आशीष,
सचिन,
विवेक भगत, अज़रहर,
परवीन, सान्वी रॉय, दिलखुश, पीहू, यदुवंशी राजा, सुमन, प्रिंस, एवम दर्जनों जाप छात्र मौजूद थे।
मासूम प्रद्युम्न की हत्या के इंसाफ में लिए मधेपुरा में कैंडल मार्च
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 12, 2017
Rating: