जन संगठन कोशी नव
निर्माण मंच के अध्यक्ष रामजी दास का निधन शनिवार की सुबह
उनके पैतृक आवास पर हो गया। वे 71 वर्ष के थे ।
2008 के बाढ़ के समय मेधा पाटकर, डॉ सन्दीप पांडेय व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रेरणा
से जन संगठन कोशी नव निर्माण मंच स्थानीय लोगो ने गठित किया तो उसी समय उनको गाँव
के लोगों ने अध्यक्ष बनाया ।
ग्रामीण लोगों व
संगठनों की सहयोग से चचरी पुल बना ।कम्बल से लेकर कुछ राहत सामग्री भी बंटा|
आगे सवाल था कि किसान खेती कैसे शुरू करें । फिर कुछ
संस्थओं से सहयोग से किसानों को बीज उनके नेतृत्व में बंटा|
उनके नेतृत्व में जब
हजारों लोग 2009
में मुरलीगंज प्रखंड का घेराव किया तब कही
उस गांव का रास्ता बना और गांव में स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति हुई. संगठन के
लिए पूरा समय समर्पित करने के कारण उन्हें 2012 में कोशी नव निर्माण मंच का अध्यक्ष चुना गया |
पुनर्वास की मांग को
कोशी नव निर्माण मंच उन्ही के नेत्तृत्व में
मजबूती से उठाया अनेक छोटे छोटे अभियान व आंदोलन के साथ ही कोशी जन सम्वाद
यात्रा बीरपुर से बिहारीगंज तक निकाली गयी| 2014 में 79
गांवो में पोल खोल हल्ला बोल साइकिल यात्रा में उम्र की परवाह किए बगैर वे चले | हजारों लोग 5 मार्च 2014 को नीतीश के 9 सुरक्षा घेरों को तोड़ कर जब अणेमार्ग मुख्यमंत्री आवास
पहुंचे तो उसके नेतृत्वकारी लोगों
में वे भी थे | हजारों लोग विभिन्न थानों में रखे गए। 9 लोग जेल गए और उनमें मधेपुरा से रामजी दास व दुंनीदत्त थे
। वे 9 दिन बेउर जेल में रहे । इन्ही संघर्षो के बाद पुनर्वास की
राशि बढ़ाई गई ।
उनके परिवार में
पत्नी के अलावे एक पुत्र अनिल, पुत्रबधू, चार पुत्रियां नाती पोतों व दामाद से भरा पूरा परिवार हैं. रामजी
बाबू कोशी नव निर्माण मंच के अलावे जन आंदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय व राज्य
समन्वय समिति के सदस्य,
बिहार नव निर्माण
मंच के कार्यकारिणी सदस्य के अलावे भूदान आंदोलन से भी जुड़े थे ।
कोशी नव निर्माण मंच
के संस्थापक महेंद्र यादव, प्रभात कुमार भारती, राजू खान, संदीप
यादव,
रमन सिंह, शम्भू ब्रिजेन्द्र भारती,
लखन लाल दास, रणवीर, प्रमोद, त्रिलोक, शिशुपाल, चन्द्रकिशोर, अनमोल यादव, रामरूप पासवान, बिरेन्द्र पासवान अरुण समेत कोशी नव निर्माण व जन आंदोलनों
के राष्ट्रीय समन्वय की तरफ से श्रद्धांजलि दी है ।
कोशी नव निर्माण मंच के अध्यक्ष रामजी दास का निधन, शोक की लहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 16, 2017
Rating: