मधेपुरा जिला मुख्यालय समेत जिले भर में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर पुलिस
के द्वारा सघन वाहन चेकिंग जारी है.
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर आज मधेपुरा जिला
मुख्यालय में भी कमांडो टीम ने कमांडो हेड विपिन कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन
चेकिंग किया. इस दौरान करीब ढाई सौ बाइक की चेकिंग की गई और उसमें मौजूद सामान को
भी एक नजर देखा गया. जिन बाइक सवारों के पास उचित कागजात नहीं थे उन्हें कागजात
उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. जिन वाहन मालिक के द्वारा उचित कागजात उपलब्ध
नहीं कराया गया उनमें से करीब दो दर्जन को थाना लाकर फाइन के बाद छोड़ा गया.
वाहन चेकिंग में कमांडो विपिन कुमार के साथ कमांडो विकास, अमन, उदय, डबलू आदि
भी मौजूद थे.
दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर मधेपुरा में पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग तेज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 26, 2017
Rating: